Dularchand Yadav Murder

Anant Singh

बाहुबली Anant Singh को फिर जेल, दुलारचंद हत्याकांड में 14 दिन न्यायिक हिरासत, चुनाव के बीच बेऊर में कटेंगी रातें!

Anant Singh Judicial Custody: 30 अक्टूबर की शाम मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल गरमाया हुआ था. जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी अपने समर्थकों के साथ प्रचार कर रहे थे. तभी जेडीयू समर्थकों का दल आ धमका. दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई, जो देखते-देखते हिंसक हो गई.

Anant Singh Bahubali Story Bihar Politics Dularchand Murder

संन्यासी बनते-बनते कैसे ‘छोटे सरकार’ बन गए अनंत सिंह? भाई की विरासत से दुलारचंद हत्याकांड तक की खूनी दास्तां

Dularchand Yadav Murder Case: अनंत की बाहुबली छवि के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनके बड़े भाई दिलीप सिंह का था. 1980 के दशक में दिलीप कांग्रेस विधायक श्याम सुंदर धीरज के लिए बूथ कब्जाने और गुंडागर्दी का काम करते थे. 1989 में धीरज के अपमान से आहत होकर दिलीप ने 1990 के विधानसभा चुनाव में जनता दल के टिकट पर धीरज के खिलाफ मैदान संभाला.

ज़रूर पढ़ें