X47 का लुक देखते ही बनता है. इसका चौड़ा हैंडलबार, मस्कुलर बॉडी वर्क और 200 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस इसे सड़क पर एक दमदार मौजूदगी देता है. कास्ट-एल्यूमीनियम सबफ्रेम और अपडेटेड स्टीयरिंग ज्योमेट्री इसे Ultraviolette की लोकप्रिय F77 मॉडल से अलग बनाते हैं.