CG News: दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E6476 को आज तकनीकी खराबी के कारण भुवनेश्वर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. भुवनेश्वर में विमान सुरक्षित उतर गया. सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं.
Air india flight bird strike: सामान्य तौर पर बर्ड सट्राइक टेकऑफ या लैंडिंग के दौरान होती है. DGCA (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) के नियमों के मुताबिक बर्ड स्ट्राइक के बाद विमान को ग्राउंड पर तुरंत चेक करना जरूरी है.
कोलकाता से अगरतला जा रही इंडिगो की फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण रनवे से लौट गई. दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 2006 में तकनीकी खराबी के कारण वापस दिल्ली लौटना पड़ा
घटना के दौरान 40 मिनट तक विमान हवा में ही रहा. हालांकि गनीमत रही कि घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ. विमान में क्रू मेंबर्स समेत कुल 175 यात्री सवार थे. हालांकि कुछ देर के लिए सभी यात्रियों की सांसे हवा में अटक गईं थी.
बताया जा रहा है कि जब विमान हवा में था, तो इसके एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे इंजन का संचालन रुक गया. इसके बाद पायलट ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल बेंगलुरु एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इमरजेंसी मैसेज भेजा.