MP Employees Attendance System: नगरीय विकास और आवास विभाग के कमिश्नर संकेत भोंडवे ने बताया कि प्रदेश के सभी 413 नगरीय निकायों में फेस अटेंडेंस सिस्टम (Face-Based Attendance) लागू किया जा रहा है.
Viral News: एक कर्मचारी ने रेजिग्रेशन लेटर टॉयलेट पेपर पर लिखा है. कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर रेजिग्रेशन में लिखा- 'मैं खुद को टॉयलेट पेपर की तरह महसूस करता हूं. जब कंपनी को मेरी जरूरत पड़ी, तो मुझसे काम लिया गया, लेकिन फिर बिना किसी एहसास के मुझे फेंक दिया गया.'