Tech War: अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने भी इस खतरे को गंभीरता से लिया है. एक मशहूर मामले में चीनी जासूस फैंग फैंग ने 2011 से 2015 तक कई अमेरिकी नेताओं को अपने जाल में फंसाया. उसने एक अमेरिकी सांसद एरिक स्वॉलवेल से भी नजदीकी बनाई थी. हालांकि, FBI ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह चीन भाग गई.