Exit Polls: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हो चुकी है. मतदान के बाद सामने दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल सामने आए, जिसे लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की जीत का दावा किया है.
Exit Polls: मतदान के बाद एग्जिट पोल्स ने दिल्ली की राजनीति को एक नया मोड़ दे दिया है. AAP लगातार चौथी बार सत्ता में वापसी की उम्मीदें लिए चुनावी मैदान में है, वहीं भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए 27 साल बाद एक बार फिर कोशिश करती नजर आ रही है. कांग्रेस भी इस त्रिकोणीय मुकाबले में अपनी खोई हुई साख को फिर से हासिल करने की जुगत में है.
इस चुनाव में मतदान के लिए दिल्ली में कुल 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अतिरिक्त, 2,696 मतदान स्थल को अलग से तय किया गया है, ताकि पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके.