हर्षवर्धन जैन को देखकर कोई सोच भी नहीं सकता था कि वह एक अपराधी है. उसे महंगी चीजों और ऐशो-आराम का बेहद शौक था. वह अक्सर दुबई, दक्षिण अफ्रीका, पेरिस, लंदन और सऊदी अरब जैसे देशों में घूमने जाता था. फाइव स्टार होटलों में रुकना और महंगी कारों में चलना उसकी पहचान थी.