ब्रिटिश जियोलॉजिकल सर्वे के भूकंप वैज्ञानिक ब्रायन बैप्टी के मुताबिक, अफगानिस्तान का ये भूकंप भारत और यूरेशिया प्लेट्स के टकराव का नतीजा है. ये टकराव इतना शक्तिशाली है कि इसने हिमालय जैसे विशाल पर्वत बनाए, लेकिन साथ ही ये क्षेत्र भूकंपों का गढ़ भी बन गया.