इंडिगो की उड़ानों के संचालन (flight operation) में पिछलेच कुछ दिनों में काफी दिक्कत देखने को मिली थी, लेकिन अब स्थिति में सुधार दिखाई दे रहा है. मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार तक देशभर में कुल 1,565 उड़ानें परिचालित हो चुकी थीं और रविवार को यह आंकड़ा 1,650 तक पहुंचने की उम्मीद है.