फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविरल माथुर ने कहा, "हमने अभी जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की और अपनी मांगें उनके सामने रखीं. उन्होंने हमें भरोसा दिया कि वह डॉक्टरों के लिए सुरक्षित माहौल मुहैया कराएंगे.
फोर्डा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि चिकित्सा कर्मियों पर हमलों को रोकने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा अधिनियम पारित किया जाएगा.
फेडरेशन ऑफ रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने देशभर में हड़ताल का ऐलान कर दिया है. यह हड़ताल 12 अगस्त से शुरू होगी. फोर्डा की ओर से कहा गया है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की मौत पर पारदर्शी जांच के साथ ही देश भर के डॉक्टर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित नहीं किया गया तो सोमवार से अस्पताल की सेवाएं बंद कर दी जाएगी.