Packed Water: FSSAI ने पैकेज्ड ड्रिंकिंग और मिनरल वाटर को 'उच्च जोखिम वाले खाद्य श्रेणी' के रूप में चिह्नित किया है. FSSAI की अधिसूचना के अनुसार, इसके तहत अब ये उत्पाद अनिवार्य जोखिम निरीक्षण और तीसरे पक्ष के ऑडिट की निगरानी में होंगे.
CG News: राजधानी रायपुर में खाद्य विभाग ने छापेमार करवाई की है. प्रदेश में खाद्य विभाग खाने के समान की गुणवत्ता जांचने लगातार कार्रवाई कर रही है. शनिवार देर रात को शहर के मैगनेटो मॉल स्थित KFC में कार्रवाई की गई.