Gagan Yadav

Etawah Violence

पत्थर, पुलिस और सियासत…कौन है गगन यादव, जिसके बुलावे पर इटावा में उमड़ी भीड़?

इस कांड ने न सिर्फ सामाजिक तनाव बढ़ाया, बल्कि सियासी रंग भी चढ़ गया. समाजवादी पार्टी और बीजेपी एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में जुट गए. SP का कहना है कि गगन बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं, जबकि बीजेपी उन्हें SP का समर्थक बता रही है. इस बीच, पुलिस और प्रशासन के लिए ये मामला सिरदर्द बना हुआ है.

ज़रूर पढ़ें