पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग हैं, जिन्हें 59% लोगों ने पसंद किया. दिलचस्प बात यह है कि ली जे म्युंग को पद संभाले अभी एक ही महीना हुआ है, और इतने कम समय में इतनी ऊंची रैंकिंग पाना वाकई बड़ी बात है.