Nightclub Fire Tragedies: जरूरी नहीं कि हर बार पटाखे ही आग लगाएं, कई बार जर्जर बिजली के तार और शॉर्ट सर्किट भी मौत का कारण बनते हैं. अप्रैल 2024 में इस्तांबुल के 'मास्करेड' नाइट क्लब में जब रेनोवेशन चल रहा था, तब आग लगने से 29 लोग मारे गए थे.