GST काउंसिल की बैठक के बाद आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. इसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं.
GST reforms: आज दिल्ली में जीएसटी काउंसिल अहम बैठक हो रही है. इस बैठक में जीएसटी स्लैब और स्लैब को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद रोजाना इस्तेमाल होने वाली कई चीजों से जीएसटी हटाई जा सकती है.
GST Reforms: इन सुधारों से दूध, घी, पनीर, मोबाइल, कार, बाइक और अन्य रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती हो सकती है. जिससे आम उपभोक्ताओं और छोटे व्यवसायों को बड़ा लाभ मिलेगा.
GST Council Meeting: इस बार सरकार का फोकस सीधे आप और हम जैसे आम लोगों पर है. रोज़मर्रा की ज़रूरत की 99% चीज़ें, जो अभी 12% टैक्स स्लैब में हैं, उन्हें 5% के स्लैब में लाया जाएगा. यानी, किराने का सामान, कपड़े और दूसरी ज़रूरी चीज़ें सस्ती होंगी. इतना ही नहीं, इलाज भी अब जेब पर भारी नहीं पड़ेगा.
एक और अहम फैसला जो इस बैठक में लिया गया था, वह था इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी दर को लेकर. हालांकि, जीएसटी काउंसिल इस मुद्दे पर किसी निर्णायक फैसले तक नहीं पहुंच सकी और इसे टाल दिया गया.
वर्तमान में स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर 18% की जीएसटी दर लागू है. इस कटौती की संभावना पर चर्चा करते हुए फिटमेंट समिति ने (जिसमें केंद्र और राज्य दोनों के कर अधिकारी शामिल थे) स्वास्थ्य, जीवन और पुनर्बीमा प्रीमियम पर जीएसटी कटौती के संभावित प्रभावों का विश्लेषण प्रस्तुत किया है.
GST Council Meeting: शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक की और इस दौरान अहम फैसले लिए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम सीमित विषयों पर ही विचार कर सकते थे.