GST New Rates 2025: जीएसटी शून्य होने से पनीर की कीमत 18 रुपये घटकर 362 रुपये रह जाएगी. वहीं, सांची घी (1 किग्रा) की मौजूदा कीमत 12% जीएसटी सहित 630 रुपये है, जो अब 5% जीएसटी कम होने पर घटकर 590 रुपये हो जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक GST के दोनों स्लैब को खत्म करके सरकार नई दरें 5 और 18 प्रतिशत कर सकती है. हालांकि सरकार की तरफ से इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.