विधायक ने पत्र में लिखा, 'निवेदन है कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कुलपति को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने और कुलपति की कार्यकाल की समस्त नियुक्तियों और आदेशों की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच कराने की कृपा करें, जिससे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गरिमा और विश्वास बहाल हो सके.'