कहानी में ट्विस्ट तब आया जब अनीता ने अपने बेटे दिनेश को फोन किया. मेरी तबीयत खराब है, डॉक्टर लेकर आओ. इसके बाद जब दिनेश घर पहुंचा, तो वहां डॉक्टर की नहीं, पुलिस की जरूरत थी. पिता खून से लथपथ फर्श पर पड़े थे और मां घायल हालत में.