थरूर ने दोनों टीमों को आड़े हाथों लिया और कहा कि हैंडशेक न करना और फिर एक-दूसरे पर कीचड़ उछालना खेल भावना की कमी दर्शाता है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "अगर पाकिस्तान ने पहले अपमान का जवाब अपमान से दिया, तो दोनों तरफ से खेल की सज्जनता को थोड़ा और पॉलिश करने की जरूरत है."