Happiness Index 2025

प्रतीकात्मक तस्वीर

योगी राज के मुक़ाबले नीतीश राज में ज़्यादा लोग खुश! हैप्पीनेस इंडेक्स में बिहार से पिछड़ा यूपी, हिमाचल और पंजाब बने अव्वल

भारत ने हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 में 118वां स्थान हासिल किया है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 8 पायदान ऊपर है. सुनकर अच्छा लगता है, है ना? लेकिन अगर हम गहराई से देखें, तो यह सुधार शायद उतना खुश करने वाला नहीं है जितना लगता है. सच कहें तो भारत की स्थिति अब भी यूक्रेन और फिलिस्तीन जैसे युद्धग्रस्त देशों से भी पीछे है.

ज़रूर पढ़ें