हैरी पॉटर' टीवी सीरीज़ का प्रीमियर 2026 में मैक्स पर होने की उम्मीद है. इसकी शूटिंग 2025 की गर्मियों में शुरू होगी. सीईओ डेविड ज़स्लाव ने इस रिलीज़ डेट की पुष्टि की है.
क्या है वायरल वीडियो का राज? वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स जो कि अभिनेता डेनियल रेडक्लिफ के हूबहू रूप में नजर आ रहा है, महाकुंभ के भंडारे में जमकर प्रसाद खा रहा है. उनकी शक्ल डेनियल से इतनी मिलती-जुलती है कि सोशल मीडिया पर लोग हैरान हो गए.