हिलेरी क्लिंटन का ‘सांप’ वाला तंज थरूर ने अपनी बात को और मजबूत करने के लिए 2011 में अमेरिका की तत्कालीन विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के मशहूर बयान को याद दिलाया. हिलेरी ने तब पाकिस्तान में खड़े होकर कहा था, “आप अपने आंगन में सांप नहीं पाल सकते और ये उम्मीद नहीं कर सकते कि वो सिर्फ पड़ोसियों को काटेगा.”