Bihar Politics: HAM को इस बार टिकारी, अतरी, बाराचट्टी, सिकंदरा, इमामगंज और कुटुंबा सीटें मिली हैं. इनमें से तीन सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. 2020 में HAM को 7 में से 4 सीटों पर जीत मिली थी, और दो सीटों पर वह दूसरे नंबर पर रही थी. इस बार मखदुमपुर सीट छिन गई, जबकि अतरी नई मिली है.