Unique Diwali Traditions: भारत में दीवाली का त्योहार अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. कहीं हर्षोल्लास तो कहीं शोक तो कहीं हिंगोट जैसे खतरनाक खेल खेलकर मनाया जाता है. मध्य प्रदेश के इंदौर के गौतमपुरा में हिंगोट खेला जाता है. हिंगोट फल में बारूद भरा जाता है, इसे जलाकर दूसरे पक्ष पर फेंका जाता है.