Ragini Vishwakarma: सॉन्ग Maniac में लड़की का पूरा पार्ट भोजपुरी में है. जिसे किसी बड़े बॉलीवुड या भोजपुरी सिंगर ने नहीं गया है. बल्कि ये गाना हनी सिंह ने एक रोड साइड गाना गाने वाली लड़की ने गवाया है. जिसका नाम रागिनी विश्वकर्मा है. जिसे हनी सिंह ने रातोरात स्टार बना दिया. अब हर जगह हनी सिंह के गाने के इस फीमेल वर्जन की काफी तारीफ हो रही है.