कौशलेंद्र और अंकिता के लापता होने के बाद दोनों के परिजन गंगटोक पहुंचे हैं. कौशलेंद्र के पिता, अंकिता का भाई और परिवार के अन्य लोग गंगटोक जाकर दोनों की तलाश क रहे हैं. वहीं घटनास्थल पर सेना NDRF, SDRF की टीम भी लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है.