जिस चंदन मिश्रा की हत्या हुई है, वह कोई आम अपराधी नहीं था. बक्सर का रहने वाला चंदन, लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था. उस पर हत्या और गैंगवॉर से जुड़े दर्जनों मामले दर्ज थे. वह बेऊर जेल से इलाज के लिए पैरोल पर अस्पताल में भर्ती था.