होमो एन्टिसेसर वो आदिमानव थे जो आज से लगभग 12 लाख से 8 लाख साल पहले धरती पर रहते थे. ये हम आधुनिक इंसानों से थोड़े छोटे और मज़बूत होते थे. इनका दिमाग भी आज के इंसानों से थोड़ा छोटा था. वैज्ञानिकों का मानना है कि ये दाहिने हाथ का इस्तेमाल करते थे और शायद सांकेतिक भाषा भी बोलते थे.