CG News: देश में ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर तनातनी की स्थिति बन गई है. उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुए हुआ यह मामला देश के कई राज्यों तक फैल चुका है. इस विवाद की आंच अब छत्तीसगढ़ तक भी पहुंच गई है. राजधानी रायपुर में भी आई लव मोहम्मद(I Love Mohammed) के पोस्टर लगाए गए हैं. जहां शहर के बैजनाथ पारा, छोटा पारा और मोमिन पारा में पोस्टर लगे हैं.
मुस्लिम समुदाय का कहना है, 'हमको इस्लाम धर्म से मोहब्बत है. हम किसी धर्म का विरोध नहीं कर रहे हैं. अपने मजहब से मोहब्बत दिखाने में कुछ गलत नहीं है.'