रविंद्र जाडेजा ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली और पहले बुमराह फिर सिराज के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की. लेकिन, सिराज के आउट होने के साथ ही इंग्लैंड ने 22 रनों से मुकाबला जीत लिया.
लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. आज चौथे दिन इंग्लैंड दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगी. क्रॉली और डकेट क्रीज पर होंगे.
पहले दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट गवाकर 251 रन बना लिए हैं. जो रूट 99 और बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
आज लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया.