India-Canada Relations: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने एक पोस्ट शेयर किया है. जिससे अब आने वाले दिनों में यह खटास और भी ज्यादा बढ़ सकती है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पोस्ट से एक नई घोषणा की है.
भारत और कनाडा के बीच हाल के समय में तनावपूर्ण संबंधों की स्थिति विकसित हुई है, खासकर जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया कि भारत ने खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में संलिप्तता दिखाई है.
भारत द्वारा आतंकवादी घोषित किए गए हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की “संभावित” संलिप्तता के आरोप लगाए हैं.
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि कनाडा के साथ भारत का मुख्य मुद्दा कनाडा द्वारा चरमपंथ और हिंसा की वकालत करने वाले भारत विरोधी तत्वों को राजनीतिक पनाह प्रदान करना रहा है.