इसका वजन 510 किलो है और इसमें 60 किलो का विस्फोटक वारहेड लगा है, जो दुश्मन को कोई मौका नहीं देता. सबसे खास बात? इसकी 'फायर एंड फॉरगेट' तकनीक. यानी, मिसाइल छोड़ो और भूल जाओ, यह खुद ही लक्ष्य को ढूंढकर उसे खत्म कर देगी.