Indore-Dewas Highway Traffic

The High Court sought an answer on the 40-hour long traffic jam on Indore-Dewas highway.

इंदौर-देवास हाईवे पर 40 घंटे लगे जाम का मामला HC पहुंचा, कोर्ट ने अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा

हाईकोर्ट की जस्टिस विवेक रुसिया और जस्टिस पवन कुमार द्विवेदी की बेंच ने नोटिस जारी की है. हाईकोर्ट ने NHAI, पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर को नोटिस जारी करके एक हफ्ते में जवाब मांगा है. इसके साथ ही कोर्ट ने सड़क बनाने वाले और टोल ठेकेदार को भी नोटिस जारी करने के लिए कहा है.

ज़रूर पढ़ें