Indore Markets: इंदौर, मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर होने के साथ-साथ बड़ा शॉपिंग हब भी है. यहां अलग-अलग सामानों की खरीदारी के लिए मार्केट हैं. इंदौर का शीतलामाता मार्केट साड़ियों और लहंगों के लिए फेमस है. यहां डिजाइनर साड़ियां केवल 200 रुपये से मिलती हैं.
व्यापारी अक्षय जैन ने कहा, हमारे ग्राहक हमारे लिए परिवार और भगवान समान हैं. लॉकडाउन के दौरान हमने व्यापार का बड़ा हिस्सा खो दिया था, लेकिन इसके बाद हमने देश का पहला कॉल सेंटर मॉडल तैयार किया. हमारा लक्ष्य सिर्फ बिक्री बढ़ाना नहीं था