इतिहास से प्रेरणा, भविष्य की ताकत अर्णाला का नाम सुनते ही इतिहास की गूंज सुनाई देती है. इसका नाम महाराष्ट्र के वसई में स्थित ऐतिहासिक अर्णाला किले से लिया गया है. 1737 में मराठा योद्धा चिमाजी अप्पा ने इस किले को बनवाया था, जो वैतरणा नदी के मुहाने पर उत्तरी कोंकण तट की रक्षा करता था.