आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च को होगी और इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. वहीं, 2026 का सीजन 15 मार्च से 31 मई और 2027 का सीजन 14 मार्च से 30 मई के बीच खेला जाएगा.
पंत ने गावस्कर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "यह में कह सकता हूं कि मेरा रिटेंशन पैसों को लेकर नहीं था." उनका यह बयान साफ करता है कि पंत का दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने के लिए पैसों की असहमति कारण नहीं था.
574 खिलाड़ियों की सूची में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से 81 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. जबकि 27 खिलाड़ियों की प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है. वहीं, 18 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिसकी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है.
भारतीय स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर रजिस्टर किया है. इन सभी को इस बार रिटेन नहीं किया गया था. ये सभी खिलाड़ी ऑक्शन में हॉट-पिक साबित हो सकते हैं.
IPL 2025: ऋषभ पंत ने आईपीएल में अब तक कुल 111 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 110 पारियों में 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए हैं. पंत के नाम आईपीएल में एक शतक और 18 अर्धशतक दर्ज हैं.
रिटेंशन की इस सूची में सबसे बड़ी बात यह रही कि ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, और फाफ डु प्लेसिस को उनकी फ्रेंचाइजी टीमों ने रिटेन नहीं किया. ये सभी खिलाड़ी पिछले सीजन में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी कर चुके हैं.
बीसीसीआई ने नया नियम जारी किया है, जिसमें टीमें ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. यदि कोई फ्रेंचाइजी 6 से कम खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उन्हें नीलामी के दौरान RTM कार्ड का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.
अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने पिछले पांच सालों से कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. टीमों को इन अनकैप्ड खिलाड़ियों को 4 करोड़ रुपये में रिटेन करने की अनुमति होगी.
आईपीएल 2025 के लिए सैलरी पर्स को 100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है.
आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन खासा निराशाजनक रहा. हार्दिक पांड्या के टीम को अलविदा कहने के बाद टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई , लेकिन टीम अपने प्रदर्शन के लिहाज से उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी थी.