आईपीएल 2025 जीतने पर रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये का प्राइज मनी मिला. वहीं, रनर अप रही पंजाब किंग्स को 12.5 करोड़ रुपये का प्राइज मनी मिला.
फाइनल मैच में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन कोहली ने 122 के स्ट्राइक रेट से 43 रन की पारी खेली. जिसमें केवल तीन चौके जड़े.
14 में से 11 बार ऐसा हुआ है जब क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम ने ही उस सीज़न का खिताब अपने नाम किया है? RCB इस साल क्वालीफायर-1 जीतकर फाइनल में पहुंची है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने पंजाब को 191 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी पंजाब 7 विकेट गवाकर 184 रन ही बना सकी और आरसीबी ने पहला खिताब जीत लिया. इस जीत के बाद कोहली भावुक नजर आए.