जब कोई IPO 43.1 गुना सब्सक्राइब होता है, जैसे बेलराइज का, तो इसका मतलब है कि शेयरों की तुलना में आवेदन कई गुना ज्यादा हैं. मान लीजिए, कंपनी 1 लाख शेयर ऑफर करती है, लेकिन 43 लाख शेयरों के लिए आवेदन आते हैं. ऐसे में हर किसी को शेयर देना नामुमकिन है.