Jabalpur Bank Robbery

Even after 24 hours, the police could not find any clue in the robbery of Rs 15 crore in Jabalpur.

Jabalpur Bank Robbery: बैंक में 15 करोड़ की लूट में 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं, बाइक सवार बदमाशों की अब तक नहीं हो सकी पहचान

लूट के बाद अपराधी हाई-वे के रास्ते ही फरार हुए हैं. अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिलों की पहचान भी अब तक नहीं हो पाई. अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ किलोमीटर चलने के बाद ही अपराधियों ने या तो मोटरसाइकिल कहीं छोड़ दी है, या फिर किसी के सहयोग से बाइक छोड़कर कार से ही फरार हुए हैं

ज़रूर पढ़ें