मलिक की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं. 2013 में AAP में शामिल होने के बाद से ही वे जमीनी स्तर पर लोगों की आवाज उठाते रहे हैं. 2020 में वे कहरा से जिला विकास परिषद के सदस्य बने. 2022 में उन्होंने कहरा से डोडा तक एक विशाल रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाई थी.
महबूबा मुफ्ती यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं कि उनकी बेटी इल्तिजा राजनीति में आए और उनकी राजनीतिक उत्तराधिकारी बने. उन्हें अच्छी तरह पता है कि लोकसभा चुनाव हारने से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है और अगर वह विधानसभा चुनाव लड़ती हैं और हार जाती हैं, तो इससे उनकी बेटी के भविष्य को नुकसान हो सकता है.