जय स्पोर्ट्स अकादमी के कोच जयवीर सिंह, मंजीत सिंह और मोहित ने अपने तैराकों की जमकर तारीफ की. कोच जयवीर ने कहा, “हमारे बच्चों ने दिन-रात मेहनत की और पानी में जादू कर दिखाया. ये जीत सिर्फ मेडल्स की नहीं, बल्कि उनके जुनून और अनुशासन की है.”