Jeffrey Epstein Files: जिन फाइल्स को डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की वेबसाइट से हटाया गया, उसमें ट्रंप के अलावा उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, जेफरी एपस्टीन और गिस्लेन मैक्सेवेल के साथ दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही गायब की गईं तस्वीरों में नग्न महिलाओं की कलाकृतियों की फोटोज और फर्नीचर एवं दराजों में रखी तस्वीरों में कोलाज भी शामिल था.
Musk-Trump: मस्क को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर पिछले हफ्ते किए अपने कुछ पोस्ट पर पछतावा हो रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रंप पर उनके कुछ पोस्ट हद से ज्यादा आगे बढ़ गए.