Bihar: मुंबई के मरीन ड्राइव के तर्ज पर पटना में बने जेपी गंगा पथ पुल का उद्घाटन किया. पटना का ये मरीन ड्राइव अब पूरी तरह से बन कर तैयार हो गया है. ये रोड आपको पटना के ट्रैफिक जाम से छुटकारा पाने और सुकून के पल देने के लिए बना है. मगर इस पता के उद्घाटन के दो दिन के अंदर ही इसपर दरारें आने लगी हैं.