रोहिणी कलम जुजित्सु की इंटरनेशनल प्लेयर थीं और मार्शल आर्ट की कोच भी थीं. रोहिणी सीहोर के आष्टा में एक प्राइवेट स्कूल में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देती थीं. पिछले साल ही उन्होंने अबू धाबी में हुए इंटरनेशनल जुजित्सु टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था.