कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच बयानों और कयासों का दौर जारी है, इस बीच एक चर्चा और जोर पकड़ रही है वो ये की कांग्रेस से सिर्फ कमलनाथ और नकुलनाथ ही बीजेपी में नहीं जा रहे हैं बल्कि उनके साथ करीब 22 विधायक और 17 पूर्व विधायक भी हाथ का साथ छोड़ने वाले हैं.
Kamal Nath : बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा का एक ट्वीट सामने आया है. जिसमें कहा गया है कि सिखों के हत्यारे और हिन्द दी चादर गुरु तेग़ बहादुर के गुरुद्वारे रकाबगंज साहिब को जलाने वाले कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाज़े न खुले थे न खुले हैं.