Kami-Shirataki Station

Japan

जापान की सपनों की ट्रेन, एक लड़की के लिए सालों तक रुकती रही

Japan: जापान की 'सपनों की ट्रेन' की एक ऐसी दिल छू लेने वाली कहानी, जहां केवल एक छात्रा की शिक्षा के लिए 4 चालों तक ट्रेन चली. जापान का होक्काइडो के क्यू-शिराताकी स्टेशन पर एक ट्रेन सालों तक सिर्फ एक स्कूली लड़की, काना हारदा, के लिए रुकती रही. जापान रेलवे ने छात्रा की पढ़ाई के लिए 2012 से 2016 तक खुला रखा. यह कहानी जापान की समयबद्धता और समर्पण की मिसाल बन गई और इसने दुनियाभर में मिसाल बन गई.

ज़रूर पढ़ें