कपिल मिश्रा ने कहा, 'जब मातृ शक्ति कुंठित होती है, जब पर्दे में रखी जाती है, शिक्षा से वंचित की जाती है. ट्रिपल तलाक और हलाला जैसी कुप्रथाओं से कुचली जाती हैं. तो ऐसा तो ऐसी ही संतानें पैदा होती हैं कि डॉक्टर बनने के बाद भी हत्या करने का पाप करती हैं.'