Tashi Namgyal: साल 1999, में जब करगिल सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ हो रही थी और इस घुसपैठ की जानकारी सबसे पहले भारतीय सैनिकों चरवाहे ताशी नामग्याल ने ही दी थी. ताशी नामग्याल का निधन लद्दाख के आर्यन घाटी में हुआ है.
मई और जुलाई 1999 के बीच लड़े गए कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर के कारगिल जिले में नियंत्रण रेखा के भारतीय हिस्से में घुसपैठ की थी. भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय के तहत इन घुसपैठियों को पीछे हटने पर मजबूर किया था.