Pahalgam Terror Attack: भारत में US उपराष्ट्रपति JD वेंस के दौरे के बीच के जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. पहलगाम में आतंकियों ने हमला कर 28 बेगुनाहों को मौत के घाट उतार दिया है. जानिए कब-कब जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों को निशाना बनाया गया और कब-कब भारत में VVIPs दौरे के बीच आतंकी हमला हुआ.