Indori Poha: मशहूर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में जब इंदौरी पोहे का जिक्र छिड़ा तो हर कोई सिर्फ इसका ही जिक्र करने लगा. इतना ही नहीं बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने खुद पोहा की डिमांड कर दी और उसमें नींबू डालने की अलग से एडवाइस भी दी.
MP News: स्वप्न ने बताया, ''मेरे पिता पेशे से वकील है मां हाउसवाइफ है और मैं घर में सबसे बड़ा बेटा हूं . मेरी दो बहने हैं जो मेरे से छोटी है और मैं केबीसी खेलने के लिए अप्रैल 2024 में इस खेल का रजिस्ट्रेशन कराया था.